CENTRAL MINE PLANNING DESIGN INSTITUTE LIMITED 64 RECRUITMENT


सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (CMPDI) में 64 वैकेंसी निकली हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर है.
पदों का विवरण:
असिस्टेंट ड्रिलर (टी): 31
रिगमैन: 27
असिस्टेंट फोरमैन (मकैनिकल): 6
उम्र सीमा : जनरल उम्मीदवारों के लिए 18 से 30 साल, ओबीसी के लिए 18 से 33 साल और एससी/एसटी के लिए 18 से 35 साल है.
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू पर आधारित होगा.